राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट्स 2024 लाइव अपडेट्स (आज हो सकता है जारी): Check Steps for PTET Rank Card
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा (VMOU, Kota) जो इस वर्ष राजस्थान पीटेट 2024 की कंडक्टिंग बॉडी है, वे जल्द ही राजस्थान पीटेट 2024 का रिजल्ट (PTET Result 2024) जारी कर सकती हैं. जो छात्र जून 9, 2024 को संपन्न राजस्थान पीटेट 2024 (Rajasthan PTET 2024) की परीक्षा में बैठे थे, वे अपना परिणाम यहाँ देख पाएंगे. हम जल्द ही राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट्स 2024 का डायरेक्ट लिंक (ptet Result direct link) यहाँ एक्टिवेट कर देंगे जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा (VMOU, Kota) जल्द ही पीटेट का रिजल्ट्स (PTET Results 2024) जारी कर सकती है. उम्मीदवार जिन्होंने राजस्थान पीटेट की परीक्षा जून 9, 2024 को सफलता पूर्वक दी थी, वे अपने परिणाम पीटेट की आधिकारिक वेबसाइट - ptetvmou2024.com पर देख सकेंगे. अपने रिजल्ट्स देखने के लिए उम्मीदवार को अपने लॉगिन क्रमांक जैसे की रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि लॉगिन पेज के रिक्त स्थान में अंकित करनी होगी. हम आपको राजस्थान पीटेट रिजल्ट्स 2024 से सम्बंधित हर जानकारी से अवगत करते रहेंगे, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे शिक्षा.कॉम (shiksha.com) के जरिया पीटेट रिजल्ट्स (PTET Results) की हर खबर को जानने के लिए निचे जाएँ.
पीटेट रिजल्ट्स 2024 के बाद VMOU, Kota पीटेट का स्कोरकार्ड (PTET Scorecard) भी जारी करेंगे. जो भी छात्र पीटेट परीक्षा में सफल होंगे उन्हें पीटेट के काउंसलिंग के लिए पंजीकरन करना होगा. VMOU काउंसलिंग के डेट्स जल्द ही रिलीज़ करेगा. राजस्थान पीटेट 2024 रिजल्ट से जुडी हर जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे.
राजस्थान पीटेट 2024 रिजल्ट्स देखने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें )Steps to check PTET result 2024)
Step 1 - पीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पे जाएँ
Step 2 - वेबसाइट के होमपेज पे रिजल्ट टैब पे क्लिक करें
Step 3 - नए पेज पे दिए गए रिक्त स्थान में अपने लॉगिन क्रमांक अंकित करें
Step 4 - आपका पीटेट के रिजल्ट स्क्रीन में उपलब्ध हो जायेगा. आप रिजल्ट का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या फिर उसे डाउनलोड करे सकते हैं. रिजल्ट को डाउनलोड करने के पश्चात संभल के रखें जिससे इसका इस्तेमाल काउंसलिंग के दौरान होगा.
पीटेट रिजल्ट्स 2024 से जुडी हर ताज़ा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे.
LIVE UPDATE
पीटेट रिजल्ट्स 2024 LIVE Updates
- 11:53 AM IST• 4 Jul 2024
Rajasthan PTET Sarkari Results 2024 LIVE Updates - कहाँ और कैसे देखे जा सकेंगे पीटेट २०२४ के रिजल्ट्स?
राजस्थान पीटेट 2024 (Rajasthan PTET 2024) के रिजल्ट्स देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा, जहाँ पे उन्हें लॉगिन क्रमांक अंकित करने होंगे जैसे की पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड. इन क्रमांक को सही तरीके से प्रवेश करने के पश्चात छात्रों को सबमिट बटन पे क्लिक करना होगा जैसे बाद उनके परिणाम उन्हें अपने स्क्रीन पे दिख जायेंगे.
- 10:45 AM IST• 4 Jul 2024
राजस्थान पीटेट सरकारी रिजल्ट २०२४ लाइव अपडेट्स: कब आ सकता है पीटेट का रिजल्ट्?
राजस्थान पीटीईटी 2024 का परिणाम आज किसी भी समय वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा (VMOU, KOTA) के अधिकारिंग वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. जैसे ही पीटेट 2024 के परिणाम घोषित होंगे हम आपको त्वरित जानकारी शिक्षा.कॉम (shiksha.com) के माध्यम से मुहैय्या कराएँगे. हमारे साथ निरंतर बने रहे.
- 9:43 AM IST• 4 Jul 2024
राजस्थान पीटेट सरकारी रिजल्ट्स २०२४ लाइव अपडेट - कट ऑफ़ अंकों की डिटेल
राजस्थान पीटेट परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अनुसूचित जाती और जनजाति को 45 प्रतिशत लाना होगा।
- 8:33 AM IST• 4 Jul 2024
Participating University in PTET Exam 2024
- Agrsen Mahila T T Sansthan (102W040)
- Arya Mahila T T College (102W041)
- Arya Narayani Devi T T College (101C001)
- B R T T College (102C062)
- B.R. T.T. College (102C063)
- Baba Bhagwan Das T T College (102C064)
- Baba Khetanath Mahila T T College (102W042)
- Baba Shri Narayandas Shikshak Prakshishan Mahila Mahvidhyalay (102W043)
- Bal Bharti T T College (102C065)
- Balasati Ji Mahila T T College (101W016)
- Bright India Mahila T T College (101W019)
- Central Academy T T College (101C002)
- Gurukul Teacher Institute (101C020)
- Haribhau Upadhyay Mahila T T College, (101W009)
- Jialal Institute of Education (101C004)
- Maa Saraswati Shikshak Prakshishan Mahavidhyalay (101W010)
- M.D.S University(101C022)
- Narayana T T College (101W011)
- Rajkiya Uchh Adhayan Shiksha Sansthan (101C003)
- Rama Devi B.ED College (101W005)
- S M S Mahila T T College (101W012)
- S S Rathore Memorial T T College (101C021)
- Sant Stepin Educational Society (101C018)
- Shree Mishri Lal Dubey Mahila T T College (101W014)
- Shri Onkar Singh Memorial Women Teachers Training College (101W013)
- Suraj Narayan Pareek Girls T T College (101W015)
- Tagore T T College (101C006)
- Tak Shiksha Niketan T T College (101C007)
- T.T. College (102C061) Anand Teachers Training College (102C001)
- 7:21 AM IST• 4 Jul 2024
राजस्तान पीटेट 2024 कब आएगा? इसमें देरी का क्या कारण हो सकता है?
पीटेट परीक्षा परिणाम में देरी का कारण कई हो सकते हैं -
- फाइनल आंसर कुंजी का रिलीज़ न होना
- भाग लेने वाले कॉलेज/विश्विद्यालय के पंजीकरण में देरी होना
- 6:10 AM IST• 4 Jul 2024
क्या पीटेट में आरक्षण होता है?
पीटेट की परीक्षा में आरक्षण होता है. पीटेट अधिसूचना के अनुसार, वे छात्र जो आरक्षित वर्ग से सम्बंद रखते हैं, उन्हें छूट दी जाएगी.
- 5:15 AM IST• 4 Jul 2024
पीटेट काउंसलिंग 2024 के स्टेज क्या होंगे (PTET Counselling 2024)
- पंजीकरण (Registration)
- चॉइस फिलिंग (Choice Filling)
- कॉलेज रिपोर्टिंग (College Reporting)
- छात्रों को हर स्टेज से गुजरने के पश्चात ही BEd Course में दाखिला दिया जायेगा.
- 4:12 AM IST• 4 Jul 2024
पीटीईटी काउंसलिंग प्रोसेस में क्या होता है?
राजस्थान पीटेट 2024 परिणाम घोषित के बाद वेब-बेस्ड काउंसलिंग (ऑनलाइन काउंसलिंग) की डेट्स जारी करेगी. जो छात्र पीटेट की परीक्षा में सफल होंगे उन्हें उनके चॉइस अनुसार कॉलेज दिए जायेंगे जहाँ से वे बीएड का कोर्स प्रारम्भ कर सकते हैं.
- 2:44 AM IST• 4 Jul 2024
राजस्थान पीटीईटी 2024 परिणाम घोषित होने के बाद क्या प्रोसेस होता है?
पीटेट 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद एग्जाम बॉडी छात्रों का मेरिट लिस्ट जारी करेगी, मेरिट लिस्ट के बाद काउंसलिंग प्रोसेस की डेट्स होगी जिसके बाद छात्रों को कॉलेज आवंटित किये जायेंगे.
- 1:24 AM IST• 4 Jul 2024
पीटेट कट ऑफ मार्क्स कैसे कैलकुलेट होते हैं?
पीटेट कट ऑफ मार्क्स कैलकुलेट करने के लिए कईं समीकरणों है जैसे की - परीक्षा की कठिनाई, उम्मीदवारों की संख्या एवं परीक्षा कितने शिफ्टों में हुई इन सब बातों से कट ऑफ निर्धारित होता है.
- 11:55 PM IST• 3 Jul 2024
राजस्थान पीटीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम मार्क्स क्या है? (Minimum Marks)
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों (पुरुष) - 360-380
- सामान्य वर्ग (महिलायें) - 330-340
- पिछड़े वर्ग (पुरुष) - 345-354
- पिछड़े वर्ग (महिलाएं) - 319-324
- अनुसूचित जाती (पुरुष) - 320-330 वहीँ (महिलाएं) - 299-310
- 10:45 PM IST• 3 Jul 2024
राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट्स 2024 देखने स्टेप्स?
Step 1: पीटेट (PTET 2024) की आधिकारिक वेबसाइट पे जाएँ - ptetvmou2024.com
Step 2: होमपेज पे मौजूद कोर्स पे क्लिक करें.
Step 3: यहाँ पीटेट रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक होगा. उस पे क्लिक करें.
Step 4: लॉगिन क्रमांक अंकित करें, - रोल नंबर एवं जन्म तिथि और सबमिट दबाएं.
Step 5: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट आपके स्क्रीन पे होगा, उसे डाउनलोड करें जिसकी ज़रूरत आपको काउंसलिंग में होगी - 9:47 PM IST• 3 Jul 2024
कहाँ जारी होंगे राजस्थान पीटीइटी रिजल्ट्स?
राजस्थान पीटेट 2024 के रिजल्ट्स VMOU, Kota अद्धिकारिक वेबसाइट पे जारी किये जायेंगे। Official Website लिंक - ptetvmou2024.com.
- 7:40 PM IST• 3 Jul 2024
पीटेट के परिणाम आने में अभी और हो सकती है देरी
पीटेट 2024 के परिणाम आने में अभी और देरी हो सकती है। एग्जाम बॉडी ने समस्त कॉलेज को दिन की मुहलत दी है की वे अपने प्रोफाइल लोगिन कर इसकी जांच कर ले एवं किसी विसंगति की स्थिति में मय प्रामाणिक एवं वांछित दस्ताजेव चेक करलें. कॉलेज को 4 जुलाई तक का समय दिया गया है. ऐसे में उम्मीद लगायी जा सकती है की 4 जुलाई को तीसरे पहर में या फिर जुलाई 5 को परिणाम घोषित किये जा सकते हैं.
- 6:44 PM IST• 3 Jul 2024
कहाँ जारी होंगे राजस्थान पीटीईटी 2024 के परिणाम?
राजस्थान पीटीईटी 2024 के परिणाम ptetvmou2024.com पर जारी किये जायेंगे. वे छात्र जिन्होंने जून 9, को पीटेट की परीक्षा दी थी, वे अपना क्वालिफिकेशन स्टेटस (Qualification Status) यहाँ देख पाएंगे. हम रिजल्ट्स का डायरेक्ट लिंक यहाँ पे उपलब्ध कराएँगे.
- 5:42 PM IST• 3 Jul 2024
पीटेट 2024 के ज़रिये छात्रों का किन कोर्सेज में एडमिशन होगा?
राजस्थान पीटेट परीक्षा के ज़रिये छात्रों का एडमिशन बीएड कोर्स में होगा जिन की विशेषग्यता या बीए में होगी या बीएससी. इन दोनों कोर्सों की अवधि 2 से 4 वर्ष की होगी. ये दोनों ही कोर्स राजस्थान के सरकारी कॉलेज में पढ़ाये जायेंगे.
- 4:49 PM IST• 3 Jul 2024
पीटेट काउंसलिंग 2024 डेट्स कब रिलीज़ होगी?
राजस्थान पीटेट की एग्जाम बॉडी पीटेट 2024 परिणाम घोषित होने के 10 से 15 दिन के बाद काउंसलिंग की डेट्स रिलीज़ करेगी. छात्रों को सलाह दी जाती है की वे आधिकारिक वेबसाइट पे बने रहे जिससे उनको त्वरित जानकारी मिलेगी.
- 4:03 PM IST• 3 Jul 2024
राजस्थान पीटेट रिजल्ट्स 2024 के बाद का प्रोसेस क्या है?
राजस्थान पीटेट 2024 के रिजल्ट्स के बाद एग्जाम बॉडी काउंसलिंग डेट्स रिलीज़ करेगी. जो छात्र पीटेट के रिजल्ट्स के ज़रिये चयनित होंगे उन्हें काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करना होगा जिसके पश्चात उनको बीएड कोर्स के लिए कॉलेज अलॉट किये जायेंगे.
- 2:35 PM IST• 3 Jul 2024
क्या है पीटेट २०२४ के कट ऑफ मार्क्स?
पीटेट २०२४ के कट ऑफ मार्क्स फिलहाल जारी नहीं किये गए हैं, हालाँकि छात्र पिछले वर्ष के कट ऑफ मार्क्स से पीटेट एग्जाम की कठिनाई का अंदाज़ा लगा सकते हैं.
पीटेट कट ऑफ मार्क्स के अनुनसर सामान्य वर्ग के छात्रों (पुरुष एवं महिला) के लिए मार्क्स हैं - 328 to 349/600
पिछड़े वर्ग के लिए - 319 to 338
अनुसूचित जाती एवं जनजाति के लिए है 301 to 314 - 1:30 PM IST• 3 Jul 2024
पीटेट रिजल्ट्स 2024 देखने के लॉगिन क्रमांक क्या हैं?
राजस्थान पीटेट रिजल्ट्स 2024 देखने के लिए छात्रों को - पंजीकरण अनुक्रमांक संख्या एवं जन्म तिथि को रिजल्ट पेज के रिक्त स्थान में अंकित करना होगा। सही संख्या के अंकित करने के पश्चात ही छात्र अपने परिणाम सफलता पूर्वक देख पाएंग़े।
- 12:59 PM IST• 3 Jul 2024
कहाँ पे जारी होंगे राजस्थान पीटीईटी के परिणाम?
राजस्थान पीटीईटी 2024 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - ptetvmou2024.com पर जारी किये जायेंगे. जो भी छात्र जून 9, को संपन्न पीटेट की परीक्षा में बैठे थे, वे अपना क्वालिफिकेशन स्टेटस (Qualification Status) यहाँ देख पाएंगे. छात्रों की सहुलियागत के लिए हम रिजल्ट्स का डायरेक्ट लिंक (PTET Result Direct Link) यहाँ पे उपलब्ध कराएँगे.
- 12:24 PM IST• 3 Jul 2024
क्या आज जारी हो सकते हैं पीटेट 2024 के परिणाम?
मीडिया में ऐसी अटकलें हैं की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा (VMOU, Kota) जल्द ही राजस्थान पीटेट 2024 के परिणामों की घोषणा करेगी ऐसे में ये उम्मीद की जा सकती है की पीटेट के रिजल्ट्स (PTET Results) आज रिलीज़ होंगे. हालाँकि छात्रों को ये सलाह भी दी जाती है की वे अपना संयम बरक़रार रखें और पीटेट की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ शिक्षा.कॉम (shiksha.com) के साथ बने रहे.
- 12:01 PM IST• 3 Jul 2024
पीटेट रिजल्ट २०२४ के मूल्याङ्कन की क्या प्रक्रिया है? (What is PTET Evaluation Process?)
पीटेट के मूल्याङ्कन के अनुसार सबसे प्रथम एग्जाम बॉडी आंसर के जारी करती है, अगर किसी भी छात्र को आंसर कुंजी में शिकायत है तो वे आधिकारिक वेबसाइट पे आंसर कुंजी की प्रति के साथ उस आपत्तिजनक जवाब या सवाल और उसके सपोर्ट में एक साक्ष्य जमा करते हैं. एग्जाम बॉडी इन चीज़ों को ध्यान में रखके फाइनल आंसर कुंजी जारी करती है जिसके कुछ दिन के पश्चात वो रिजल्ट की घोषणा करती है.
- 9:25 AM IST• 3 Jul 2024
पीटेट 2024 परीक्षा का उद्देश्य क्या है?
राजस्थान पीटेट 2024 परीक्षा के उद्देश्य है छात्रों चिन्हित करना जो राजस्थान के सरकारी बीएड कॉलेज से बीएड कोर्स में दाखिला चाहते हैं. ये एक वार्षिक प्रतियोगी परीक्षा है जिसमें हर साल 4 से 5 लाख छात्र हिस्सा लेते हैं.
- 8:12 AM IST• 3 Jul 2024
राजस्थान पीटेट 2024 का परिणाम लिंक क्या हैं?
राजस्थान पीटेट 2024 के परिणाम लिंक ptetvmou2024.कॉम पर एक्टिवेट होगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करके अपने स्कोर चेक कर सकेंगे. छात्रों की सहूलियत के लिए shiksha.com पे आपको डायरेक्ट लिंक का इजी एक्सेस दिया जायेगा.
- 6:22 AM IST• 3 Jul 2024
पीटेट २०२४ परिणाम के आने में इतनी देरी क्यों हो रही है?
राजस्थान पीटेट 2024 के परिणाम आने में देरी के निम्न कारण हो सकते हैं -
- पीटेट के फाइनल आंसर कुंजी में देरी का होना.
- रिजल्ट के मूल्याङ्कन में देरी होना.
- छात्रों के व्यक्तिगत परिणाम को तैयार करने में देरी का होना.
- पीटेट 2024 (PTET 2024) की आधिकारिक वेबसाइट के सर्वर व् बैकेंड को दुरुस्त करना जिससे परीक्षा परिणाम वाले दिन, वेबसाइट हैंग न हो.
- 5:49 AM IST• 3 Jul 2024
पीटेट २०२४ में कितनी सीट्स होती हैं?
पिछले वषों के स्टैट्स के अनुसार, लगभग 3700 सीट्स राजस्थान पीटेट के ज़रिये भरी जाएँगी. राजस्थान पीटेट में 100 से ज्यादा कॉलेज भाग लेंगे जिनमें दाखिले के लिए 5 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे.
- 3:10 AM IST• 3 Jul 2024
राजस्थान पीटेट २०२४ की काउंसलिंग २ वर्षीय बीएड कोर्स के लिए कब प्रारम्भ होगी?
VMOU, Kota 2 वर्षीय बीएड कोर्स (BEd Course) के लिए काउंसलिंग पंजीकरण राजस्थान बीएड 2024 (Rajasthan BEd 2024) के परिणाम घोषित होने के बाद प्रारम्भ करेगी. चयनित छात्र रिजल्ट (PTET Result) के घोषित होने के बाद काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकेंगे.
- 1:54 AM IST• 3 Jul 2024
राजस्थान पीटेट 2024 काउंसलिंग - 4 वर्षीय बीए बीएड/बी.एस.सी बीएड कोर्स (4 Year BA BEd/BSC BEd Course)
(Rajasthan PTET 2024 Results)
राजस्थान पीटेट 2024 का काउंसलिंग प्रोसेस 4 वर्षीय बीए बीएड/बी.एस.सी बीएड कोर्स के लिए किया जायेगा. काउंसलिंग की डेट्स रिजल्ट के बाद आएगी. परिणाम घोषित होने के बाद चयनित छात्रों को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होगा जिसके पश्चात उन्हें 4 वर्षीय बीए बीएड/बी.एस.सी बीएड कोर्स में उनके पसंदीदा कॉलेज में दाखिला मिलेगा. (PTET Result 2024)
- 11:58 PM IST• 2 Jul 2024
राजस्तान पीटेट 2024 कब आएगा?
राजस्थान पीटीईटी 2024 की परीक्षा परिणाम जल्द ही आने की सम्भावना है. अमूमन पीटेट के परीक्षा परिणाम परीक्षा के संपन्न होने के 15-20 दिन के अंतराल पर घोषित कर दिए जाते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दिया जा रहा है की वे अपने संयम को बनाये रखें एवं न घबराएं.
- 10:59 PM IST• 2 Jul 2024
घोषित होने के पश्चात पीटेट के परिणाम कैसे देखें?
घोषित होने के पश्चात, पीटेट के परीक्षा परिणाम को देखने के लिए छात्रों को उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक - ptetvmou2024.कॉम पे जाना होगा, उसके बाद छात्रों को अपने लॉगिन क्रमांक का इस्तेमाल करके वेबसाइट पे लॉगिन करना होगा जिससे छात्र अपना क्वालिफिकेशन स्टेटस देख पाएंगे.
- 10:02 PM IST• 2 Jul 2024
क्या पीटेट की परीक्षा में आरक्षण है?
जी हाँ, राजस्थान पीटेट की परीक्षा में आरक्षण है. पीटेट की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, वे छात्र जो आरक्षित वर्ग से सम्बंद रखते हैं, उन्हें कुछ विशेष छूट का प्रावधान है. इसके लिए छात्रों को पीटेट की नोटिफिकेशन को गौर से पढ़ना होगा.
- 8:58 PM IST• 2 Jul 2024
Rajasthan PTET Results 2024 LIVE Updates: जल्दी ही जारी हो सकते हैं पीटेट के परिणाम
VMOU, Kota जल्द ही पीटेट 2024 के परिणाम घोषित कर सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है की वे अपने संयम को बनाये रखें एवं पीटेट की अद्धिकारिक वेबसाइट के साथ ही साथ शिक्षा.कॉम के साथ बने रहे.
- 7:40 PM IST• 2 Jul 2024
राजस्थान पीटेट रिजल्ट्स देखने के लिए लॉगिन क्रमांक क्या हैं?
राजस्थान पीटेट रिजल्ट्स 2024 देखने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रमांक जैसे की - पंजीकरण अनुक्रमांक संख्या एवं जन्म तिथि को रिजल्ट पेज के रिक्त स्थान में अंकित करना होगा.
- 6:42 PM IST• 2 Jul 2024
पीटेट काउंसलिंग के स्टेज
- पंजीकरण
- चॉइस फिलिंग
- कॉलेज रिपोर्टिंग
छात्रों को हर स्टेज से गुजरने के पश्चात ही दाखिला मिलेगा.
- 5:43 PM IST• 2 Jul 2024
Rajasthan PTET Cut off Marks 2024
वर्ग पीटेट कट ऑफ मार्क्स (पुरुष) पीटेट कट ऑफ मार्क्स (महिलाएं) सामान्य 390 to 430 390 to 410 पिछड़े वर्ग 380 to 420 380 to 400 अनुसूचित जाती 350 to 370 340 to 360 अनुसूचित जनजाति 350 to 360 340 to 350 EWS 340 to 360 330 to 350 MBC 350+ 340+ - 4:22 PM IST• 2 Jul 2024
Ptet results hindi राजस्थान: परिणाम की प्रति डाउनलोड करने के बाद का प्रोसेस क्या है?
पीटेट रिजल्ट्स की प्रति डाउनलोड करने के पश्चात चयनित छात्रों को पीटेट काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होगा. काउंसलिंग के सफलता पूर्वक संपन्न होने के पश्चात ही उनको बीएड कोर्स में एडमिशन मिलेगा.
- 3:28 PM IST• 2 Jul 2024
PTET Results Hindi - क्या है पीटीईटी का काउंसलिंग प्रोसेस
राजस्थान पीटेट २०२४ के परिणाम घोषित होने के बाद एग्जाम बॉडी पीटेट के वेब-बेस्ड काउंसलिंग (ऑनलाइन काउंसलिंग) की डेट्स जारी करेगी. जो भी छात्र पीटेट की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होंगे उन्हें उनके चॉइस अनुसार कॉलेज दिए जायेंगे जहाँ से वे अपना बीएड का कोर्स प्रारम्भ कर सकते हैं.
- 2:27 PM IST• 2 Jul 2024
पीटेट रिजल्ट्स डेट 2024 (ptet results date)
राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट्स 2024 जल्द ही घोषित किये जा सकते हैं. तय तारीखों की बात करें तो पीटेट 2024 के परिणाम 2-3 दिन या उससे पहले भी जारी किये सकते हैं. ऐसा इस लिए कहा जा रहा है क्यूंकि राजस्थान पीटेट के साथ ही यू पी बीएड जेई की परीक्षा भी हुई थी (जून 9, 2024). हालाँकि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने यू पी बीएड जेई 2024 के परिणाम पहले ही जारी कर दिए इस कारन ये कहा उम्मीद की जा सकती है की राजस्थान पीटेट के परिणाम भी जल्द जारी होंगे.
- 1:57 PM IST• 2 Jul 2024
पीटेट रिजल्ट्स 2024 - मार्किंग स्कीम
जवाब के प्रकार
मार्क्स स्कीम
सही जवाब 3+
गलत जवाब 0
सवाल जो जो बिना एटेम्पट के छोड़ दिए गए या जिनमें 1 से अधिक जवाब दर्ज किये गए 0
नोट: ज्ञात हो की राजस्थान पीटेट की परीक्षा में माइनस मार्किंग (Negative Marking) का प्रावधान नहीं है.
- 1:39 PM IST• 2 Jul 2024
राजस्थान पीटेट 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद का प्रोसेस क्या है?
राजस्थान पीटेट 2024 के परिणाम घोषित करने के बाद एग्जाम बॉडी छात्रों का मेरिट लिस्ट जारी करेगी, मेरिट लिस्ट के बाद काउंसलिंग प्रोसेस की डेट्स जारी की जाएँगी जिसके पश्चात चयनित छात्रों को कॉलेज आवंटित किये जायेंगे जहाँ से वे अपना बीएड का कोर्स शुरू कर सकते हैं.
- 1:19 PM IST• 2 Jul 2024
राजस्थान पीटीईटी 2024 की परीक्षा किस दिन संपन्न हुई?
राजस्थान पीटेट 2024 की परीक्षा जून 9, 2024 को रविवार के दिन राजस्थान के प्रमुख शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में पूर्ण हुई. राजस्थान पीटेट 2024 परीक्षा में भारी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था.
- 1:04 PM IST• 2 Jul 2024
पीटेट के कट ऑफ मार्क्स किस प्रकार से कैलकुलेट किये जाते हैं?
पीटेट के कट ऑफ मार्क्स को कैलकुलेट करने के लिए कईं समीकरणों का सहारा लेना पड़ता है जैसे की - परीक्षा की कठिनाई, उम्मीदवारों की संख्या एवं परीक्षा कितने शिफ्टों में हुई. इन सब बातों को ध्यान मैं रख के परीक्षा का कट ऑफ निर्धारित किया जाता है.
- 12:51 PM IST• 2 Jul 2024
राजस्थान पीटीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम मार्क्स क्या है?
- अगर पिछले वर्ष के ध्यान में रख के देखा जाए तो राजस्थान पीटेट २०२४ में उत्तीर्ण होने के लिए केटेगरी के हिसाब से न्यूनतम मार्क्स निम्न प्रकार हैं -
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों (पुरुष) - 360-380 - सामान्य वर्ग (महिलायें) - 330-340
- पिछड़े वर्ग (पुरुष) - 345-354
- पिछड़े वर्ग (महिलाएं) - 319-324
- अनुसूचित जाती (पुरुष) - 320-330 वहीँ (महिलाएं) - 299-310
- अगर पिछले वर्ष के ध्यान में रख के देखा जाए तो राजस्थान पीटेट २०२४ में उत्तीर्ण होने के लिए केटेगरी के हिसाब से न्यूनतम मार्क्स निम्न प्रकार हैं -
- 12:27 PM IST• 2 Jul 2024
राजस्थान पीटेट रिजल्ट्स 2024 पे मौजदू डिटेल्स
- उम्मीदवार का नाम
- उम्मीदवार का अनुक्रमांक संख्या
- पंजीकरण क्रमांक
- जन्म तिथि
- केटेगरी
- लिंग
- परीक्षा की तिथि
- परीक्षा केंद्र की जानकारी
- विषय के हिसाब से दिए गए स्कोर
- कुल स्कोर
- परसेंटेज
- रैंक
- क्वालिफिकेशन स्टेटस (पास या फ़ैल की स्तिथि)
- रिमार्क्स
- रिजल्ट के बाद के प्रोसेस की संक्षिप्त में जानकारी
- 12:12 PM IST• 2 Jul 2024
राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट्स 2024 देखने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें (Steps to Check PTET Results 2024?)
Step 1: पीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पे जाएँ.
Step 2: उनके होमपेज पे मौजूद अपने कोर्स पे क्लिक करें.
Step 3: वेबसाइट आपको एक नए पेज पे लेक जाएगी जहाँ पे पीटेट रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक होगा. उस लिंक पे क्लिक करें.
Step 4: अपने लॉगिन क्रमांक अंकित करें, जैसे की रोल नंबर एवं जन्म तिथि और सबमिट का बटन दबाएं.
Step 5: आपके राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट आपके स्क्रीन में पेश होगा, उसे डाउनलोड करें या उसका स्क्रीनशॉट ले लें, जिसकी ज़रूरत आपको काउंसलिंग के दौरान होगी - 12:04 PM IST• 2 Jul 2024
कहाँ पे जारी होंगे राजस्थान पीटीइटी के रिजल्ट्स?
राजस्थान पीटेट २०२४ के परिणाम उसकी अद्धिकारिक वेबसाइट पे जारी कर ये जायेंगे। अद्धिकारिक वेबसाइट का लिंक - ptetvmou2024.com.
- 11:53 AM IST• 2 Jul 2024
PTET Result 2024 Kab Aayega?
पीटेट का रिजल्ट्स वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा जल्द ही जारी कर सकती है. अपने रिजल्ट्स देखने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट - ptetvmou2024.com पर अपने लॉगिन क्रमांक - रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि को अंकित करना होगा
Follow Shiksha.com for latest education news in detail on Exam Results, Dates, Admit Cards, & Schedules, Colleges & Universities news related to Admissions & Courses, Board exams, Scholarships, Careers, Education Events, New education policies & Regulations.
To get in touch with Shiksha news team, please write to us at news@shiksha.com
With over 7 years of experience in the digital content arena, Vikrant specializes in creating unique content specific to the Media, Journalism, Film and TV stream for Shiksha. He writes articles and news covering th... Read Full Bio