UPCATET 2024 (Hindi) - Important Dates, Application Form, Exam Centres, Exam pattern and Cutoff

UP Combined Agriculture and Technology Entrance Test 2024 ( UPCATET )

5 mins read1.2K Views
Piyush
Piyush Dixit
Deputy Manager
Updated on May 28, 2024 15:56 IST

Sardar Vallabhbhai Patel University of Agriculture and Technology (SVPUAT) ने UPCATET Notification 2024, 17 मार्च, 2024 को जारी किया था एस.वी.पी. कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ ने  को आधिकारिक वेबसाइट www.upcatet.org पर UPCATET 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां जारी कीं थी । UPCATET 2024 प्रवेश परीक्षा 11 और 12 जून 2024 आयोजित करेगी।

Uttar Pradesh Combined Agriculture And Technology Entrance Test आयोजित करने वाले अधिकारी 27 मई, 2024 को परीक्षा शुरू होने से लगभग 15 दिन पहले ऑनलाइन मोड में UPCATET 2024 Admit Card जारी कर दिया। केवल वे आवेदक ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाए जिन्होंने सफलतापूर्वक अपना ऑनलाइन फॉर्म भरा था ।

Explore colleges based on UPCATET

Based on ,B.Sc.,UPCATET

Meerut
₹69 K
In Top 10 %ile by Average Salary of B.Sc. Colleges
Faizabad
₹69 K - 92 K
In Top 10 %ile by Average Salary of B.Sc. Colleges
Kanpur
₹69 K
In Top 10 %ile by Average Salary of B.Sc. Colleges
Uttar Pradesh - Other
₹69 K
In Top 10 %ile by Average Salary of B.Sc. Colleges

Want better recommendations?

There is a 90% more chance of getting best college recommendations by sharing preferences.
Uttar Pradesh - Other
₹92 K - 1.69 L
In Top 10 %ile by Average Salary of B.Sc. Colleges
Azamgarh
₹69 K
In Top 10 %ile by Average Salary of B.Sc. Colleges
Hardoi
₹92 K
In Top 10 %ile by Lowest Fees of B.Sc. Colleges
View allCollections

UPCATET 2024 के लिए आवेदन पत्र भी 17 मार्च, 2024 को जारी किया गया था। UPCATET Registration ऑनलाइन मोड में भरा जा सकता है। जो आवेदक UPCATET 2024 application form last date जानना चाहते हैं, वे इसे 17 मई, 2024 तक भर सकते हैं। 

Q:   Is there minimum qualifying cutoff marks for UPCATET exam?

A:

 Sardar Vallabhbhai Patel University of Agriculture and Technology, Meerut has released the minimum qualifying cutoff marks for UPCATET exam. The candidates from General & OBC categroy need to secure minimum 10% passing marks while applicants from SC and ST need to secure a minimum of 5% passing marks. 

इसके अतिरिक्त, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद UPCATET 2024 application fees का भुगतान करने के लिए एक और दिन दिया गया है। फीस का भुगतान 18 मई 2024 तक किया जा सकता है।

इस वर्ष UPCATET 2024 exam कुल 3372 seats के लिए कराया जायेगा, जिसमे UG, PG और PhD सीट्स की संख्या क्रमशः 2102, 913 और 357 है I

Explore more Science exams with upcoming dates

OUAT 2024 Campus Reporting for...

6 Jan '25 - 7 Jan '25

SAT Registration Deadline for ...

21 Feb '25

CUEE 2025 Exam Date

28 Feb '25

ISI Admssion Test 2025 Applica...

4 Mar '25 - 8 Mar '25

NEST 2024 Application Process ...

3 Apr '25

CUET 2025 Application Process

27 Feb '25 - 5 Apr '25

RUASAT 2025 Application Process

20 Dec '24 - 7 Apr '25

CMI Entrance Exam 2025 Applica...

1 Mar '25 - 10 Apr '25

PU CET (UG) 2025 Application Form

23 Mar '25 - 25 Apr '25

KALSEE 2025 Application Form E...

19 Jul '25

UPCATET online form भरने की अंतिम तिथि पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को UPCATET 2024 application form को अपडेट/संशोधित करने के लिए 6 दिनों का समय दिया जाएगा। UPCATET Admit Card की डिटेल्स को 9 मई से 18 मई, 2024 के बीच संशोधित किया जा सकता है।

UPCATET परीक्षा की आधिकारिक तारीखें आ गई हैं और परीक्षा 11 और 12 जून, 2024 को आयोजित होने की संभावना है। UPCATET 2024 का परिणाम 22 जून, 2024 को आएगा। यूपी संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीसीएटीईटी) एक संयुक्त स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो कृषि विषयों के विभिन्न यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है।

सभी कृषि विश्वविद्यालय में स्नातक,परास्नातक एवं पीएचडी कोर्सेज का संभावित पाठ्यक्रम 3 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ होगा। 

UPCATET 2024 Highlights

निम्नलिखित तालिका UPCATET 2024 परीक्षा की मुख्य विशेषताएं बताती है।

पैरामीटर

विवरण

परीक्षा का नाम

यूपी संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा

संचालन प्राधिकारी

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

परीक्षा का स्तर 

राजकीय

एग्जाम फ्रीक्वेंसी

वर्ष में एक बार  

कोर्सेज 

UG - BSc, BVSc, BTech, BFSc

PG - MSc, MVSc, MTech, MFSc

PhD

UPCATET application form fees

INR 1,350 (सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवार)

INR 1,100 (एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी, सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवार)

परीक्षा समय

3 घंटा 

पेपर्स

PCB, PCM, PAG, PHS

कुल प्रश्न 

200

कुल अंक

800

UPCATET Marking Scheme 

प्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1

प्रश्न पत्र की भाषा/माध्यम

अंग्रेजी और हिंदी

परीक्षण शहरों की संख्या

उत्तर प्रदेश के 11 शहर

Seats Offered

UG – 2,102

PG – 913  (in 2024)

PhD – 357

ऑफिसियल वेबसाइट

https://upcatet.org/site/

सम्पर्क करने का विवरण

help@upcatetexam.org

9559849566

UPCATET 2024 Seats

छात्र नीचे दी गई टेबल से 2024 तथा 2023 की कुल seats की संख्या देख सकते हैं तथा इसके अलावा उनमे तुलना भी कर सकते हैं I 

Courses 2024 2023
UG 2102 2067
PG 913 960
PhD 357 357

उपरोक्त टेबल के अनुसार में UPCATET UG courses में सीट्स की संख्या विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़ी है जबकि PG courses में कम हुई है तथा PhD courses में बराबर ही है I

UPCATET 2024 Important Dates

छात्र नीचे दी गई टेबल से महत्वपूर्ण डेट्स को देख कर अपनी तैयारी की रणनीति बना सकते हैं

तिथियाँ

आगामी परीक्षा-महत्वपूर्ण घटना

17-03-2024 - 17-05-2024

UPCATET 2024 आवेदन प्रक्रिया

17-03-2024 - 18-05-2024

UPCATET 2024 application fee last date 

9-05-2024 - 18-05-2024

UPCATET 2024 करेक्शन विंडो

27-05-2024 - 12-06-2024

UPCATET 2024 एडमिट कार्ड

11-06-2024 - 12-06-2024

UPCATET 2024 परीक्षा तिथि

22-06-2024

UPCATET 2024 परिणाम दिनांक

UPCATET 2024 Counselling Dates

जो छात्र UPCATET परीक्षा में भाग लेकर किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, वो नीचे दी गई टेबल से UPCATET counselling dates को देख कर परीक्षा उत्तीर्ण करने की अपनी योजना बना सकते हैं I

UPCATET 2024 Registration करते समय याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  • UPCATET application form 2024 के आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही लिऐ जायेंगे 
  • UPCATET ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार कार्ड की आवश्यकता होगी 
  • डिमांड ड्राफ्ट, चेक, इंडियन पोस्टल आर्डर, कैश आदि के माध्यम से आवेदन शुल्क मान्य नहीं होगा I अभ्यर्थी केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से इसका भुगतान करें I
  • अभ्यर्थी को UPCATET 2024 आवेदन करते समय यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की वो सभी पात्रता को पूर्ण करते हैं अथवा किसी भी स्थिति में पात्रता पूर्ण न करने के प्रयास में आवेदन फीस वापस नहीं की जाएगी I
  • अभ्यर्थी केवल दो UPCATET exam centres का चयन करें I
  • फोटो खिंचवाते समय चश्मा एवं टोपी न पहने I
  • फोटो केवल JPG format में स्कैन करें I
  • फोटो February 29, 2024 से पहले का न हो तथा, फोटो पे नाम एवं दिनांक अंकित होना चाहिए I  

UPCATET 2024 Exam Centres

UPCATET exam centres का विवरण अधिकारियों द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही जारी किया जाता है। उम्मीदवार नीचे UPCATET exam centre cities 2024 और कोड की जांच कर सकते हैं। गोरखपुर एक नया परीक्षण केंद्र है जो इस वर्ष जोड़ा गया है।

UPCATET Exam Centre/ City

Code

अयोध्या

01

आगरा 

02

बरेली 

03

बाँदा

04

कानपूर 

05

मेरठ 

06

वाराणसी 

07

आजमगढ़ 

08

झाँसी 

09

लखनऊ

10

गोरखपुर 

11

   UPCATET आवेदन पत्र कैसे भरें?

      Step 1: UPCATET 2024 के लिए पंजीकरण करें

      Step 2: UPCATET online form 2024 भरें

      Step 3: दस्तावेज़ अपलोड करें

      Step 4: UPCATET application fee 2024 का भुगतान करें

    UPCATET Age Limit 2024 

  • बीवीएससी और एच पाठ्यक्रम के लिए, न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा 31 Decemeber 2024 तक क्रमशः 17 और 25 होनी चाहिए I 
  • उपरोक्त पाठ्यक्रम के अलावा शेष स्नातक पाठ्यक्रम के लिए, न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा 31 Decemeber 2024 तक क्रमशः 16 और 22 होनी चाहिए I    
  • OBC/SC and ST अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी I
  • UPCATET मास्टर्स (PG) एवं परा स्नातक (PhD) पाठ्यक्रम के लिए कोई आयु सीमा नहीं है I

UPCATET Exam Pattern 2024

इस साल परीक्षा पैटर्न बदल दिया गया है, पहले यूजी और पीजी के लिए परीक्षा 300 अंकों के लिए आयोजित की जाती थी लेकिन इस साल से परीक्षा 400 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। अब UPCATET 2024 marking scheme भी बदल दी गई है, अब प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जायेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जायेगा I  

Note: UPCATET MBA का पेपर अब 400 अंक के लिए होगा, पहले ये 300 अंक का होता था I

UPCATET Cutoff 2024 

UPCATET 2024 के कटऑफ अंक न्यूनतम अंक हैं जो आवेदकों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए UPCATET न्यूनतम योग्यता कटऑफ अंक 10% है और एससी और एसटी वर्ग के लिए यह 5% है।

UPCATET University Fees

 

About the Author
author-image
Piyush Dixit
Deputy Manager

Piyush is a candidate who has deep dived Education sector since more than a decade. Before starting my career as content creator He used to take both online as well as offline classes for students preparing for vari... Read Full Bio

Download Important Dates for Science Exams

News & Updates

Latest NewsPopular News

Explore Other Exams

6 Jan '25 -

10 Jan '25

ICAR AIEEA PG 2024 Counselling...

15 Jan '25 -

16 Jan '25

ICAR AIEEA PG 2024 Counselling...

16 Dec '24 -

15 Feb '25

NCHMCT JEE 2025 registration

17 Feb '25 -

20 Feb '25

NCHMCT JEE 2025 Application Co...

1 Aug '24

SHIATS 2024 Commencement of cl...

22 Jul '24 -

30 Jul '24

SHIATS Entrance Exam 2024 Offl...

15 Nov '24 -

20 Apr '25

FDDI AIST 2025 application wit...

21 Apr '25 -

30 Apr '25

FDDI AIST 2024 application win...

4 Oct '24

GBPUAT 2024 Online Counselling...

1 Oct '24

GBPUAT 2024 Online Counselling...

Aug '24

CG PAT 2024 Result

Jul '24

CG PAT 2024 Final Answer Key

6 Jan '25 -

7 Jan '25

OUAT 2024 Campus Reporting for...

6 Nov '24

OUAT 2024 Campus Reporting for...

14 Dec '24

IIHM eCHAT Exam 2024 (Next Exa...

14 Sep '24 -

8 Oct '24

IIHM eCHAT Applications 2024

18 Apr '25 -

19 Apr '25

KCET 2025 exam date

The list of exams are recommended based on what other exams do the students in your area show interest in
qna

Student Forum

chatAnything you would want to ask experts?
Write here...